scorecardresearch
 

सेंसेक्स 44 अंकों की बढ़त के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.74 अंकों की तेजी के साथ 19,391.86 पर और निफ्टी 11.25 अंकों की तेजी के साथ 5,900.50 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.74 अंकों की तेजी के साथ 19,391.86 पर और निफ्टी 11.25 अंकों की तेजी के साथ 5,900.50 पर बंद हुआ.

Advertisement

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.86 अंकों की बढ़त के साथ 19,397.98 पर खुला और 43.74 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 19,391.86 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में इसने 19,463.25 के ऊपरी और 19,371.01 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 17.35 अंकों की बढ़त के साथ 5,906.60 पर खुला और 11.25 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 5,900.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में इसने 5,917.80 के ऊपरी और 5,891.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 13 में से नौ सेक्टर में तेजी रही. रियल्टी (2.81 फीसदी), धातु (1.61 फीसदी), तेल एवं गैस (0.74 फीसदी), बैंकिंग (0.67 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

Advertisement
Advertisement