देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48.14 अंकों की तेजी के साथ 28,386.19 पर और निफ्टी 12.65 अंकों की तेजी के साथ 8,475.75 पर बंद हुआ. वहीं सोने की कीमतों में भी मामूल गिरावट दर्ज की गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.47 अंकों की गिरावट के साथ 28,321.58 पर खुला और 48.14 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 28,386.19 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,470.15 के ऊपरी और 28,261.31 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. गेल (2.75 फीसदी), एसएसएलटी (2.34 फीसदी), भेल (2.26 फीसदी), हिंडाल्को (2.21 फीसदी) और आईटीसी (2.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (2.43 फीसदी), आईसीआईसीआईसी बैंक (1.45 फीसदी), बजाज ऑटो (1.08 फीसदी), रिलायंस (0.50 फीसदी) और मारुति (0.28 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,450.30 पर खुला और 12.65 अंकों या 0.15 फीसदी तेजी के साथ 8,475.75 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,500.30 के ऊपरी और 8,438.65 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 62.54 अंकों की तेजी के साथ 10,119.95 पर और स्मॉलकैप 124.28 अंकों की तेजी के साथ 11,180.24 पर बंद हुआ.
सोना हुआ और सस्ता...
कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 20 रुपये और टूटकर 26,880 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते चांदी के भाव 175 रुपये की तेजी के साथ 37,200 रुपये प्रति किलो हो गए. बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक कमजोरी के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई. निवेशकों ने बढ़ते शेयर बाजार में धन लगाया.
रुपये में मामूली तेजी
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी डॉलर की तुलना में दो पैसे और चढ़कर 61.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपये की धारणा मजबूत हुई. हालांकि विदेशों में डॉलर में मजबूती ने रुपये में तेजी को रोक लिया. सुबह रुपया 61.85 रपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 61.8050 और 61.8950 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहने के बाद यह 61.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो मंगलवार की तुलना में दो पैसे की मजबूती दिखाता है. मंगलवार को रुपये में आठ पैसे की मजबूती दर्ज की गई थी.
इनपुट: आईएएनएस और भाषा से