scorecardresearch
 

सेंसेक्स में भारी गिरावट, 556 अंक नीचे हुआ बंद

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 555.89 अंकों की गिरावट के साथ 27,886.21 पर और निफ्टी 157.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,448.10 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 555.89 अंकों की गिरावट के साथ 27,886.21 पर और निफ्टी 157.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,448.10 पर बंद हुआ.

Advertisement

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.55 अंकों की मजबूती के साथ 28,525.65 पर खुला और 555.89 अंकों की 1.95 फीसदी गिरावट के साथ 27,886.21 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,539.46 के ऊपरी और 27,802.37 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की बढ़त के साथ 8,618.80 पर खुला और 157.90 अंकों की 1.83 फीसदी गिरावट के साथ 8,448.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,619.95 के ऊपरी और 8,422.75 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 217.81 अंकों की गिरावट के साथ 10,553.96 पर और स्मॉलकैप 252.64 अंकों की गिरावट के साथ 11,369.59 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही. रियल्टी (2.78 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.71 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.17 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.08 फीसदी) और बिजली (2.04 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement