scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेसेक्स 654 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 654.25 अंकों की गिरावट के साथ 27,457.58 पर और निफ्टी 188.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,342.15 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Sensex
Sensex

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 654.25 अंकों की गिरावट के साथ 27,457.58 पर और निफ्टी 188.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,342.15 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 174.21 अंकों की गिरावट के साथ 27,937.62 पर खुला और 654.25 अंकों या 2.33 फीसदी गिरावट के साथ 27,457.58 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,997.14 के ऊपरी और 27,384.87 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

सेंसेक्स के 30 में से मात्र चार शेयरों भारती एयरटेल (0.98 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.48 फीसदी), गेल (0.45 फीसदी) और एलटी (0.18 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एचडीएफसी (5.32 फीसदी), विप्रो (4.01 फीसदी), एसएसएलटी (3.90 फीसदी), इंफोसिस (3.30 फीसदी) और एसबीआईएन (3.18 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,474.95 पर खुला और 188.65 अंकों या 2.21 फीसदी गिरावट के साथ 8,342.15 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,499.45 के ऊपरी और 8,325.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 88.16 अंकों की गिरावट के साथ 10,355.03 पर और स्मॉलकैप 105.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,474.56 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से मात्र एक सेक्टर पूंजीगत वस्तु (0.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (2.63 फीसदी), बैंकिंग (2.52 फीसदी), धातु (2.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.04 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.90 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 906 शेयरों में तेजी और 1,904 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 106 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement