scorecardresearch
 

बजट के बाद उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 72 अंक टूटा

नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट के दिन बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 72 अंक के नुकसान से दो सप्ताह के निचले स्तर 25,372.75 अंक पर आ गया.

Advertisement
X
बंबई शेयर बाजार
बंबई शेयर बाजार

नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट के दिन बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 72 अंक के नुकसान से दो सप्ताह के निचले स्तर 25,372.75 अंक पर आ गया.

Advertisement

गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में गिरावट आई. कारोबार के मध्य में दर्ज हुए लाभ को बाजार ने बाद में चले मुनाफावसूली के दौर में गंवा दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निवेशकों का भरोसा कायम करने, राजकोषीय स्थिति में सुधार तथा वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उपायों की बजट में घोषणा की है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,920.46 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफा काटे जाने से अंत में 72.06 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 25,372.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 25,117 अंक के निचले स्तर तक भी गया.

निवेशकों द्वारा कभी लिवाली कभी बिकवाली करने से कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 800 अंक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला. यह सेंसेक्स का 27 जून के बाद का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 25,099.92 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 17.25 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 7,567.75 अंक पर आ गया. उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में निफ्टी 7,479.05 से 7,731.05 अंक के दायरे में रहा.

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘जैसी उम्मीद थी नई सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया. हालांकि राजकोषीय मजबूती के मोर्चे पर बाजार निराश है. बजट में सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी.’’ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान और 13 लाभ के साथ बंद हुए.

Advertisement
Advertisement