scorecardresearch
 

पहली बार 25000 से ऊपर बंद हुआ सेंसेक्‍स

सेंसेक्स पहली बार 25,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ. गुरुवार दोपहर में 214 अंक बढ़कर 25,019.51 अंक पर सेंसेक्‍स पहुंचा.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पहली बार 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों ने धातु, बिजली और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों को जोरदार समर्थन दिया.

Advertisement
X

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पहली बार 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों ने धातु, बिजली और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों को जोरदार समर्थन दिया.

Advertisement

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ओर से जल्द ही एक प्रोत्साहन पैकेज जारी किए जाने की खबरों से भी विदेशी निवेशकों में उत्साह रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई संवेदी सूचकांक तेजी के साथ खुला और 25,000 से ऊपर 25,044.06 अंक तक पहुंच गया. कारोबार की समाप्ति पर यह कल की तुलना में 213.68 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,019.51 अंक रहा.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 25,000 अंक से ऊपर पहले भी निकल चुका है लेकिन यह आज पहली बार इससे ऊपर बंद हुआ है. धातु, तेल एवं गैस, बिजली, सार्वजनिक उपक्रमों, त्वरित उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियां और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 71.85 अंक यानी 0.97 प्रतिशत बढ़कर 7,474.10 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को निफ्टी नए रिकॉर्ड बंद स्तर पर पहुंचा था. कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट आई थी.

Advertisement

आगामी बजट में सरकार उद्योगों के अनुकूल नए उपाय करेगी. इस उम्मीद में निवेशकों ने प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी पर जोर रखा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसिज के सीएमडी मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि बजट से पहले सेंसेक्स के 30,000 अंक के स्तर तक पहुंच जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement