scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 237 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 237.01 अंकों की तेजी के साथ रिकार्ड ऊपरी स्तर 21,513.87 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 6,401.15 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 237.01 अंकों की तेजी के साथ रिकार्ड ऊपरी स्तर 21,513.87 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 6,401.15 पर बंद हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स ने इससे पहले नौ दिसंबर 2013 को तब तक का रिकार्ड ऊपरी स्तर 21,483.74 को छुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.46 अंकों की तेजी के साथ 21,336.32 पर खुला और 237.01 अंकों या 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 21,513.87 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,525.14 के रिकार्ड ऊपरी और 21,329.88 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.33 फीसदी), भेल (3.78 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.33 फीसदी), ओएनजीसी (2.91 फीसदी) और टाटा स्टील (2.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सिप्ला (1.38 फीसदी), विप्रो (0.86 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.45 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.29 फीसदी).

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.10 अंकों की तेजी के साथ 6,344.75 पर खुला और 72.50 अंकों या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 6,401.15 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,406.60 के ऊपरी और 6,339.70 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 80.49 अंकों की तेजी के साथ 6,708.00 पर और स्मॉलकैप 80.02 अंकों की तेजी के साथ 6,626.46 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. रियल्टी (4.09 फीसदी), बिजली (2.45 फीसदी), धातु (2.23 फीसदी), तेल एवं गैस (2.23 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.27 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,701 शेयरों में तेजी और 1,033 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement