देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 371.10 अंकों की तेजी के साथ 21,079.72 पर और निफ्टी 107.60 अंकों की तेजी के साथ 6,274.25 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.75 अंकों की तेजी के साथ 20,792.37 पर खुला और 371.10 अंकों या 1.79 फीसदी तेजी के साथ 21,079.72 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,117.99 के ऊपरी और 20,745.94 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. आरआईएल (4.58 फीसदी), ओएनजीसी (3.93 फीसदी), विप्रो (3.60 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.35 फीसदी) और एचडीएफसी (3.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. तीन शेयरों एसएसएलटी (1.05 फीसदी), सनफार्मा (0.69 फीसदी), जिंदल स्टील (0.50 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.30 अंकों की तेजी के साथ 6,179.95 पर खुला और 107.60 अंकों या 1.74 फीसदी तेजी के साथ 6,274.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,280.55 के ऊपरी और 6,170.35 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 110.87 अंकों की तेजी के साथ 6,502.49 पर और स्मॉलकैप 79.67 अंकों की तेजी के साथ 6,291.96 पर बंद हुआ. बीएसई के 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई.
तेल एंव गैस (3.83 फीसदी), रियल्टी (2.76 फीसदी), वाहन (2.02 फीसदी), बैंकिंग (1.81 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.45 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,522 शेयरों में तेजी और 991 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
रुपये में मामूली तेजी
शुक्रवार को रुपये में मामूली तेजी दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 62.04 रुपये पर बंद हुआ.
सोना, चांदी में गिरावट जारी
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख जारी रहा. सोने के भाव शुक्रवर को 205 रुपये की गिरावट के साथ 30,160 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 725 रुपये की गिरावट के साथ 43,500 रुपये प्रति किलो रहा गये.