scorecardresearch
 

BJP इफेक्‍ट, सेंसेक्स-निफ्टी नई बुलंदियों पर

भारतीय जनता पार्टी की ओर से अगली सरकार बनाने की संभावनाओं के चलते बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक पहली बार 23,000 अंक के पार हो गया. निफ्टी भी अपने 6,870.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी की ओर से अगली सरकार बनाने की संभावनाओं के चलते बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक पहली बार 23,000 अंक के पार हो गया. निफ्टी भी अपने 6,870.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान पहली बार तेज उछाल के साथ 23,000 अंक के स्तर को लांघ गया और अंत में 650.19 अंक की भारी बढ़त के साथ 22,994.23 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. 19 सितंबर, 2013 के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में यह एक दिन की यह सबसे बड़ी बढ़त है. बैंकिंग, वाहन तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी आई.

आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 23,048.49 अंक तक पहुंच गया था. यह कारोबार के दौरान इसका नया रिकॉर्ड है. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 198.95 अंक या 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड 6,858.80 अंक पर बंद हुआ. दिन में इसने 6,871.35 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले निफ्टी 25 अप्रैल को 6,869.85 अंक तक गया था.

Advertisement

एंजल ब्रोकिंग के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिन ठक्कर ने कहा कि चुनाव नतीजों की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में बाजार सकारात्मक नतीजों की उम्मीद कर रहा है. सेंसेक्स की कंपनियों में 27 के शेयर लाभ में रहे, जबकि 3 में नुकसान रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 6.63 प्रतिशत चढ़ा. टाटा मोटर्स के शेयर में 5.57 फीसद का लाभ रहा. हिंडाल्को के शेयर में 5.35 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 5.31 प्रतिशत और भेल 5.21 प्रतिशत के लाभ में रहे.

इनके अलावा ओएनजीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई व एलएंडटी के शेयरों में भी अच्छी बढ़त रही.

Advertisement
Advertisement