कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है. चीन के बाजार में आज 7 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है जिससे भारत भी अछूता नहीं रहा. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स 84 अंक की गिरावट के साथ 27812 के स्तर पर तो निफ्टी 17 अंक की कमजोरी के साथ 8381 पर बंद हुआ है.
मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर ज्यादा प्रभावित नहीं हुए और 0.15 फीसदी की बढ़त लेने में कामयाब रहे.
शेयर मार्केट में गेल, वेदांता, बीएचईएल, भारती एयरटेल और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों को 3.2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, इंफोसिस और सिप्ला जैसे शेयर 3.4 फीसदी तक की बढ़त बनाने में कामयाब रहे.