scorecardresearch
 

शेयर बाजार में पांच दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 108 अंक लुढ़का, सोने में भी गिरावट

बंबई शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया और सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 108 अंक नीचे आ गया. व्यापार के कमजोर आंकड़ों के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स में गिरावट आई.

Advertisement
X
बांबे स्टॉक एक्सचेंज
बांबे स्टॉक एक्सचेंज

बंबई शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया और सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 108 अंक नीचे आ गया. व्यापार के कमजोर आंकड़ों के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स में गिरावट आई.

Advertisement

हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स सोमवार के बाद दूसरी बार 22,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया. लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक व टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनियों में मुनाफावसूली से यह नीचे आ गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 108.41 अंक या 0.49 फीसदी के नुकसान से 21,826.42 अंक पर आ गया. पिछले पांच सत्रों में करीब 1,000 अंक की बढ़त के बीच सोमवार को सेंसेक्स पहली बार 22,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया था, लेकिन बाद में यह कुछ नीचे नए रिकार्ड स्तर 21,934.83 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6,562.85 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 25.35 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट से 6,511.90 अंक पर आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि आयात व निर्यात में गिरावट तथा यूरोपीय बाजार में कमजोर रख से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. लगातार सात माह तक वृद्धि दर्ज करने के बाद फरवरी में निर्यात 3.67 फीसदी घटा है. हालांकि, व्यापार घाटे में सुधार हुआ है.

Advertisement

कारोबारियों ने कहा कि पांच दिन की तेजी के बाद उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से भी बाजार में गिरावट आई.

रुपया हुआ मजबूत
उधर रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे घटकर 60.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

सोना में गिरावट, चांदी मजबूत
स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 30 रुपये और टूट कर 30,700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों की मांग के चलते चांदी के भाव 170 रुपये की तेजी के साथ 46,100 रुपये किलो हो गये. बाजार सूत्रों के अनुसार स्टाकिस्टों की बिकवाली के बीच शादी विवाह सीजन समाप्त होने के कारण मांग में कमी के चलते सोने में गिरावट आयी.

जबकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी में तेजी दर्ज की गयी.

घरेलू बाजार में सोना 30 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 30,700 रुपये और 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. जबकि फुटकर मांग बढ़ने से गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़ कर 25,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए.

औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी तैयार के भाव 170 रुपये की तेजी के साथ 46,100 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 220 रुपये चढ़ कर 45,900 रुपये किलो पर बंद हुए. चांदी का सिक्का के भाव पूर्वस्तर 86,000:87000 रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.

Advertisement
Advertisement