scorecardresearch
 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39 अंक कमजोर, रुपये में सुधार

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 39 अंक कमजोर हो गया. ग्‍लोबल मार्केट में कमजोर रुख के बीच कोषों और फुटकर निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, आईटी, तकनीक, बैंक के क्षेत्रों के शेयर बिकवाली किए जाने से सूचकांक में गिरावट आई. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 39.77 अंक गिरकर 22,319.73 पर आ गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 39 अंक कमजोर हो गया. ग्‍लोबल मार्केट में कमजोर रुख के बीच कोषों और फुटकर निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, आईटी, तकनीक, बैंक व पूंजीगत सामान के क्षेत्रों के शेयर बिकवाली किए जाने से सूचकांक में गिरावट आई. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 39.77 अंक गिरकर 22,319.73 अंक पर आ गया.

Advertisement

इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी शुरुआती कारोबार में 3.50 अंक गिरकर 6,690.85 अंक पर आ गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कोषों व निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढ़ाए जाने से सूचंकाक में गिरावट आई.

रुपया, सोना और चांदी
दूसरी ओर, बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 29 पैसे सुधरकर 59.79 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ने से रुपये में तेजी आई, हालांकि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के रुख से रुपये की धारणा प्रभावित हुई.

फॉरेक्स बाजार में इससे पिछले सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे के सुधार के साथ 60.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement

वहीं, बहुमूल्‍य धातुओं में सोने की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई. सोना 28,290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की कीमत में 20 रुपये की कमी आई है और यह 42,949 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement
Advertisement