देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 106.38 अंकों की गिरावट के साथ तो निफ्टी 22.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. रुपये की कीमत 60.66 रुपये प्रति डॉलर तय किया गया. तो सोने की कीमत में भी 50 रुपये की गिरावट हुई.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26,314.29 पर और निफ्टी 7,875.30 पर बंद हुआ. निफ्टी ने इस दौरान अपने अब तक के जीवन काल का ऐतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ. उधर भारतीय रुपया का संदर्भ मूल्य 60.66 रुपये प्रति डॉलर रहा.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.62 अंकों की तेजी के साथ 26,496.29 पर खुला और 106.38 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 26,314.29 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,504.52 के ऊपरी और 26,277.61 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सन फार्मा (4.64 फीसदी), सिप्ला (3.79 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.25 फीसदी), टाटा पावर (1.73 फीसदी) और भेल (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (2.62 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.37 फीसदी), एमएंडएम (1.21 फीसदी), एचडीएफसी (1.19 फीसदी) और आईटीसी (1.12 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 7,915.80 पर खुला और 22.20 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 7,875.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,922.70 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,864.05 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 5.48 अंकों की तेजी के साथ 9,276.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 94.71 अंकों की तेजी के साथ 10,263.51 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (2.93 फीसदी), बिजली (0.73 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. बीएसई के तेल एवं गैस (1.32 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.70 फीसदी), वाहन (0.56 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.51 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.33 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,678 शेयरों में तेजी और 1,306 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 103 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
रुपया 60.66 रुपये प्रति डॉलर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 60.66 रुपये और यूरो के मुकाबले 80.72 रुपये तय किया. इससे पिछले कार्य दिवस यानी मंगलवार को यह मूल्य क्रमश: 60.72 रुपये और 81.04 रुपये निर्धारित किया गया था. रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 100.80 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 101.47 रुपये था. बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 58.80 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 59.19 रुपये था.
डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है. रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है.
मंदी के बीच सोना, चांदी कमजोर
विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार पांचवें दिन 50 रुपये की गिरावट के साथ 28,500 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों ओैर सिक्का निर्माताओं द्वारा लिवाली समर्थन नहीं मिलने से चांदी के भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 43,000 रुपये किलो बोले गये.
बाजार सूत्रों के अनुसार आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग में कमी के साथ-साथ डॉलर मजबूत होने से वैश्विक बाजार में नरमी के रुख के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. लंदन में सोने के भाव 0.1 फीसदी गिरकर 1293.96 डॉलर प्रति औंस रहे. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,500 रुपये और 28,300 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 100 रुपये टूट कर 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए.
चांदी तैयार के भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 43,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 340 रुपये की हानि के साथ 42,340 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 76,000-77,000 रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.