scorecardresearch
 

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 134 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.65 अंकों की गिरावट के साथ 28,666.04 पर और निफ्टी 43.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,706.70 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
BSE
BSE

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.65 अंकों की गिरावट के साथ 28,666.04 पर और निफ्टी 43.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,706.70 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76.54 अंकों की मजबूती के साथ 28,876.23 पर खुला और 133.65 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 28,666.04 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,876.23 के ऊपरी और 28,497.70 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,757.05 पर खुला और 43.50 अंकों या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 8,706.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,760.00 के ऊपरी और 8,645.65 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 77.74 अंकों की गिरावट के साथ 10,993.02 पर और स्मॉलकैप 108.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,792.74 पर बंद हुआ. बीएसई के एक सेक्टर तेल एवं गैस (0.93 फीसदी) में मजबूती रही.

Advertisement

बीएसई के 12 में 11 सेक्टरों में गिरावट रही. रियल्टी (2.30 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.56 फीसदी),स्वास्थ्य सेवा (1.49 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.92 फीसदी) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement