scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 149.57 अंकों की गिरावट के साथ 22,359.50 पर और निफ्टी 41.75 अंकों की गिरावट के साथ 6,694.35 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 149.57 अंकों की गिरावट के साथ 22,359.50 पर और निफ्टी 41.75 अंकों की गिरावट के साथ 6,694.35 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.39 अंकों की तेजी के साथ 22,522.46 पर खुला और 149.57 अंकों या 0.66 फीसदी गिरावट के साथ 22,359.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,525.21 के ऊपरी और 22,339.40 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों सिप्ला (1.98 फीसदी), टाटा स्टील (0.84 फीसदी), एसबीआई (0.47 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.44 फीसदी) और कोल इंडिया (0.41 फीसदी) में तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (1.95 फीसदी), एनटीपीसी (1.95 फीसदी), भारती एयरटेल (1.74 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.50 फीसदी) और गेल इंडिया (1.48 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.75 अंकों की तेजी के साथ 6,741.85 पर खुला और 41.75 अंकों 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 6,694.35 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,741.85 के ऊपरी और 6,685.15 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 26.87 अंकों की तेजी के साथ 7,197.62 पर और स्मॉलकैप 57.60 अंकों की तेजी के साथ 7,265.05 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों रियल्टी (3.37 फीसदी), धातु (0.25 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.21 फीसदी) में तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे वाहन (1.00 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), बिजली (0.83 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.74 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1601 शेयरों में तेजी और 1176 में गिरावट रही, जबकि 153 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement