भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 242 अंकों की गिरावट के साथ 27,366 पर और निफ्टी 73 अंकों की गिरावट के साथ 8,300 पर बंद हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 167.72 अंकों की गिरावट के साथ 27,440.10 पर खुला . दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,443 के ऊपरी और 27,131 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवदी सूचकांक निफ्टी 67.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,305.40 पर खुला और 73 अंकों या 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 8,300 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,322 के ऊपरी और 8,325 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भारी गिरावट रही. मिडकैप 110.73 अंकों की गिरावट के साथ 11,207 पर और स्मॉलकैप 73 अंकों की गिरावट के साथ 11,608 पर बंद हुआ.