भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ . अच्छी शुरुआत करने के बाद कारोबार के आखिरी घंटे के दौरान बाजार में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 243 अंकों की गिरावट के साथ 25,454 पर और निफ्टी 67 अंकों की गिरावट के साथ 7,717 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 195.51 अंकों की तेजी के साथ 25,891.95 पर खुला और 243 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 25,454 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,939 के ऊपरी और 25,395 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.80 अंकों की तेजी के साथ 7,856.65 पर खुला और 67 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 7,717 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,863 के ऊपरी और 7,699 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मिला जुला रुख दिखा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 10,437 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,749 पर पहुंचा.
इन शेयरों में गिरावट
मंगलवार के कारोबार में बीएचईएल, पीएनबी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और एनटीपीसी जैसे शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई.