scorecardresearch
 

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, सस्ता हुआ सोना

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.46 अंकों की गिरावट के साथ 25,823.75 पर और निफ्टी 10.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,714.80 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.46 अंकों की गिरावट के साथ 25,823.75 पर और निफ्टी 10.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,714.80 पर बंद हुआ.

Advertisement

वैश्विक संकेतों के बीच देश के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि चांदी मजबूत हुआ. वहीं मुद्रा बाजार में दिन के कारोबार की शुरुआत में तीन सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ लेकिन अंत में चार पैसे की गिरावट के साथ 59.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने अब तक के जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर को छुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.54 अंकों की तेजी के साथ 25,875.75 पर खुला और 17.46 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,823.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,999.08 के ऐतिहासिक ऊपरी और 25,793.70 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई में सुबह के कारोबार में तकनीकी खराबी के कारण कारोबार बंद कर दिया था. बाद में हालांकि खराबी दूर होने के बाद सामान्य कारोबार चालू कर दिया गया. सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,754.65 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,706.80 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 16.32 अंकों की गिरावट के साथ 9,490.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 14.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,419.38 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई.

डॉलर के मुकाबले रुपये में चार पैसे की गिरावट
स्थानीय शेयरों में कमजोरी और तेल कंपनियों सहित आयातकों की सतत मांग के कारण रुपया आरंभिक कारोबार में तीन सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया लेकिन अंत में चार पैसे की गिरावट के साथ 59.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा मामूली तेजी के साथ 59.68 रुपये प्रति डॉलर पर मामूली खुला. कारोबार के दौरान यह 59.52 रुपये प्रति डॉलर और 59.8450 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में चार पैसे अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

वैश्विक संकेतों के बीच सोना टूटा, चांदी मजबूत
स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 28400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए. वहीं औद्योगिक इकाइयों द्वारा लिवाली का ताजा समर्थन मिलने से चांदी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 44900 रुपये प्रति किलो हो गए. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई.

Advertisement
Advertisement