scorecardresearch
 

सेंसेक्स 134 अंक नीचे, रुपया 62.13 रुपये प्रति डॉलर

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.37 अंकों की गिरावट के साथ 28,559.62 पर और निफ्टी 32.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,555.90 पर बंद हुआ. हालांकि इस दौरान निफ्टी ने नया रिकॉर्ड उच्च स्तर भी बनाया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.23 अंकों की तेजी के साथ 28,748.22 पर खुला और 134.37 अंकों या 0.47 फीसदी गिरावट के साथ 28,559.62 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,809.64 के ऊपरी और 28,538.44 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
X
बीएसई
बीएसई

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.37 अंकों की गिरावट के साथ 28,559.62 पर और निफ्टी 32.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,555.90 पर बंद हुआ. हालांकि इस दौरान निफ्टी ने नया रिकॉर्ड उच्च स्तर भी बनाया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.23 अंकों की तेजी के साथ 28,748.22 पर खुला और 134.37 अंकों या 0.47 फीसदी गिरावट के साथ 28,559.62 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,809.64 के ऊपरी और 28,538.44 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हीरो मोटोकॉर्प (3.69 फीसदी), हिंदुस्तान लीवर (2.75 फीसदी), टीसीएस (1.89 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.73 फीसदी) और मारुति (1.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (3.98 फीसदी), हिंडाल्को (3.85 फीसदी), भेल (3.25 फीसदी), रिलायंस (2.94 फीसदी) और टाटा पॉवर (2.74 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की तेजी के साथ 8,605.10 पर खुला और 32.35 अंकों या 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 8,555.90 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,623.00 के ऊपरी और 8,545.15 के निचले स्तर को छुआ.

निफ्टी ने भी दिन का कारोबार में नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ. इससे पहले निफ्टी ने शुक्रवार 28 नवंबर को 8,617.00 का तब तक का रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ था. सोमवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 7.71 अंकों की गिरावट के साथ 10,262.90 पर और स्मॉलकैप 81.09 अंकों की गिरावट के साथ 11,189.70 पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (3.31 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.84 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) और वाहन (0.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के पांच सेक्टरों तेल एवं गैस (2.57 फीसदी), बिजली (2.25 फीसदी), धातु (2.14 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.37 फीसदी) और रियल्टी (0.62 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,218 शेयरों में तेजी और 1,675 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 93 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

रुपया 62.13 रुपये प्रति डॉलर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 62.13 रुपये और यूरो के मुकाबले 77.36 रुपये तय किया. इससे पिछले कार्य दिवस शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 61.97 रुपये और 77.16 रुपये निर्धारित किया गया था. रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 97.05 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 97.36 रुपये था. बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 52.26 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 52.45 रुपये था.

डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है. रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement