scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 340 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 339.90 अंकों की गिरावट के साथ 26,297.38 पर और निफ्टी 100.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,859.95 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बांबे स्टॉक एक्सचेंज
बांबे स्टॉक एक्सचेंज

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 339.90 अंकों की गिरावट के साथ 26,297.38 पर और निफ्टी 100.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,859.95 पर बंद हुआ. उधर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे घटकर 61.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि मांग में कमी के चलते सोना और चांदी कमजोर रहे.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.54 अंकों की गिरावट के साथ 26,551.74 पर खुला और 339.90 अंकों या 1.28 फीसदी गिरावट के साथ 26,297.38 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,555.92 के ऊपरी और 26,261.61 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही. इंफोसिस (6.68 फीसदी), भेल (0.91 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.83 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.59 फीसदी) और सन फार्मा (0.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (5.31 फीसदी), हिंडाल्को (4.79 फीसदी), एसएसएलटी (4.60 फीसदी), टाटा स्टील (4.03 फीसदी) और एमएंडएम (3.59 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,911.00 पर खुला और 100.60 अंकों या 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 7,859.95 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,924.05 के ऊपरी और 7,848.45 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 131.97 अंकों की गिरावट के साथ 9,444.41 पर और स्मॉलकैप 120.69 अंकों की गिरावट के साथ 10,611.00 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.29 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.17 फीसदी) में तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (4.11 फीसदी), वाहन (2.78 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.56 फीसदी), बैंकिंग (1.80 फीसदी) और रियल्टी (1.53 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 998 शेयरों में तेजी और 1,910 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

मांग कमी के चलते सोना, चांदी कमजोर
कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 30 रुपये की गिरावट के साथ 27,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 250 रुपये की हानि के साथ 38,750 रुपये प्रति किलो रह गये.

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक मंदी के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर ग्राहकों की मांग कमजोर पड़ने से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई. सिंगापुर में सोने के भाव 1224.33 डॉलर से घटकर 1,222.98 डॉलर प्रति औंस रहे. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 30 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 27,370 रुपये और 27,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए.

Advertisement

चांदी तैयार के भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 38,750 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 400 रुपये टूट कर 38,410 रुपये किलो बंद हुए. सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 68,000-69,000 रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.

Advertisement
Advertisement