scorecardresearch
 

सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.89 अंकों की गिरावट के साथ 28,111.83 पर और निफ्टी 12.15 अंकों की गिरावट के साथ 8,530.80 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
BSE
BSE

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.89 अंकों की गिरावट के साथ 28,111.83 पर और निफ्टी 12.15 अंकों की गिरावट के साथ 8,530.80 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.37 अंकों की तेजी के साथ 28,216.09 पर खुला और 49.89 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 28,111.83 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,249.60 के ऊपरी और 28,031.42 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.95 अंकों की तेजी के साथ 8,568.90 पर खुला और 12.15 अंकों या 0.14 फीसदी गिरावट के साथ 8,530.80 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,573.75 के ऊपरी और 8,516.55 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 49.96 अंकों की गिरावट के साथ 10,443.19 पर और स्मॉलकैप 70.97 अंकों की गिरावट के साथ 10,579.96 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (0.48 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी), वाहन (0.32 फीसदी), प्रौद्योगिक (0.29 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

बीएसई के पूंजीगत वस्तुंए (1.65 फीसदी), बिजली (1.17 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), तेल एवं गैस (0.56 फीसदी) और बैंकिंग (0.30 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement