scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख, सोना हुआ सस्ता

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.25 अंकों की तेजी के साथ 21,832.86 पर और निफ्टी 7.40 अंकों की तेजी के साथ 6,524.05 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.25 अंकों की तेजी के साथ 21,832.86 पर और निफ्टी 7.40 अंकों की तेजी के साथ 6,524.05 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.07 अंकों की तेजी के साथ 21,872.68 पर खुला और 0.25 अंकों की तेजी के साथ 21,832.86 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,895.83 के ऊपरी और 21782.01 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. टाटा स्टील (4.58 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.44 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.78 फीसदी), एसएसएलटी (2.09 फीसदी) और एचडीएफसी (1.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टीसीएस (3.84 फीसदी), ओएनजीसी (3.22 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.79 फीसदी), कोल इंडिया (2.63 फीसदी) और गेल इंडिया (2.53 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.35 अंकों की तेजी के साथ 6,530.00 पर खुला और 7.40 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 6,524.05 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,541.20 के ऊपरी और 6,506.00 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 20.21 अंकों की तेजी के साथ 6,739.58 पर और स्मॉलकैप 30.67 अंकों की तेजी के साथ 6,722.35 पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. धातु (2.12 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.21 फीसदी), बैंकिंग (0.61 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.48 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (2.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), तेल एवं गैस (0.49 फीसदी), रियल्टी (0.36 फीसदी) और बिजली (0.11 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,419 शेयरों में तेजी और 1,376 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

सोने, चांदी में गिरावट जारी
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट आई. सुस्त मांग के कारण सोने की कीमत जहां 45 रुपये की गिरावट के साथ 30,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई वहीं चांदी की कीमत भी 210 रुपये की गिरावट के साथ 46,240 रुपये प्रति किग्रा रह गई.

रुपये में तेजी
बुधवार को रुपये में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई. डालर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ. एक डॉलर की कीमत बढ़कर 60.95 रुपये हो गई.

Advertisement
Advertisement