देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.30 अंकों की गिरावट के साथ 28,442.71 पर और निफ्टी 12.95 अंकों की तेजी के साथ 8,537.65 पर बंद हुआ.
सोने की कीमत में गिरावट
कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा स्तर पर मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार का सोने की कीमत 160 रुपये की गिरावट के साथ 26,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के अलावा कमजोर वैश्विक रुख के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई.
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 160-160 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,880 रुपये और 26,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मंगलवार को सोने में 840 रुपये की एक दिन की सर्वाधिक तेजी देखने को मिली थी, जो 27,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार
आरबीआई ने बुधवार को रुपये का मूल्य डॉलर के मुकाबले 61.88 रुपये और यूरो के मुकाबले 76.57 रुपये तय किया. इससे पहले मंगलवार को यह मूल्य क्रमश: 61.92 रुपये और 77.21 रुपये निर्धारित किया गया था. रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
शेयर बाजार की खबर विस्तार से...
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28.31 अंकों की तेजी के साथ 28,472.32 पर खुला और 1.30 अंक (लगभग शून्य फीसदी) गिरावट के साथ 28,442.71 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,504.65 के ऊपरी और 28,370.73 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. ओएनजीसी (2.98 फीसदी), भेल (2.50 फीसदी), एनटीपीसी (1.67 फीसदी), एमएंडएम (1.57 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (2.43 फीसदी), एचडीएफसी (1.83 फीसदी), भारती एयरटेल (1.72 फीसदी), हिंडाल्को (1.49 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.09 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.00 अंकों की तेजी के साथ 8,528.70 पर खुला और 12.95 अंकों या 0.15 फीसदी तेजी के साथ 8,537.65 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,546.95 के ऊपरी और 8,508.35 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 143.75 अंकों की तेजी के साथ 10,499.86 पर और स्मॉलकैप 184.67 अंकों की तेजी के साथ 11,435.88 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. वाहन (1.34 फीसदी), रियल्टी (1.32 फीसदी), बिजली (1.06 फीसदी), तेल एवं गैस (0.99 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.19 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,929 शेयरों में तेजी और 1,082 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 120 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.