अमेरिका में सस्ते कर्ज की फेडरल रिजर्व की मौजूदा नीति को लेकर अनिश्चितता के बीच स्थानीय बाजार में शुक्रवार को मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 12 अंक टूटकर बंद हुआ. शुरू में बाजार थोड़ा चढ़ा था पर यह बढ़त बरकरार नहीं रह सकी. गुरुवार को सेंसेक्स 406 अंक गिरा था जो ढाई माह की सबसे बड़ी गिरावट है.
दिन में 150 अंक की बढ़त हासिल करने वाला बीएसई सेंसेक्स दोपहर के बाद वाहन व रीयल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली के चलते 11.66 अंक नीचे 20,217.39 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 661.77 अंक टूटा था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 3.60 अंक नीचे 5,995.45 अंक पर आ गया, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 17.88 अंक मजबूत होकर 12,026.16 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 12 कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बाजार को और गिरने से बचा लिया.
शादियों के मौसम में सोना हुआ महंगा
शादी विवाह की लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के थोक सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी की कीमत भी 270 रुपये की तेजी के साथ 45,870 रुपये प्रति किग्रा हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा निम्न स्तर पर शादी विवाह के मौसम की लिवाली के कारण सोना और चांदी की कीमतों में तेजी आई. घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 300-300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,600 रुपये और 31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. गुरुवार को इसमें 520 रुपये की गिरावट आई थी. गिन्नी की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 25,300 रुपये प्रति 8 ग्राम हो गयी.
रुपये में गिरावट जारी
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट देखी गई. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 62.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.