हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में सुस्ती का माहौल दिखायी दिया. जहां एक ओर बीएसई का सेंसेक्स 56 अंक गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया वहीं एनएसई का निफ्टी भी करीब 14 अंक टूटा. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोना वायदा की कीमतों में भी सोमवार को गिरावट देखी गई.
कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,299 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एमसीएक्स में सोने के फरवरी 2014 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 133 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,299 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 371 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार सोने की अप्रैल 2014 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 85 रुपये अथवा 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,814 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 7 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से यहां सोना वायदा कीमतें प्रभावित हुई हैं. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोमवार को सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,234.90 डॉलर प्रति औंस रह गई.
होलसेल प्राइस इंडेक्स आधारित मुद्रास्फीति के नवंबर में ऊंचे आंकड़ों के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में भी जारी रहा, जहां संसेक्स 56 अंक और टूटकर दो सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों के बाद यह संभावना मजबूत हुई है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस सप्ताह अपनी नीतिगत समीक्षा बैठक में ब्याज दर बढा़ सकता है.
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 56.06 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 20,659.52 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 28 नवंबर को सेंसेक्स 20,534.91 अंक पर बंद हुआ था. बिकवाली दबाव के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा सहित प्रमुख शेयरों में गिरावट आई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.70 अंक टूटकर 6154.70 अंक पर बंद हुआ. नवंबर में होलसेल प्राइस इंडेक्स पर आधारित मुद्रास्फीति उछलकर 7.52 प्रतिशत हो गयी.