देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 297.08 अंकों की गिरावट के साथ 27,437.94 पर और निफ्टी 93.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,305.25 पर बंद हुआ. जबकि रुपया 0.49 अंको की तेजी के साथ 63.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.56 अंकों की मजबूती के साथ 27,804.58 पर खुला और 297.08 अंकों या 1.07 फीसदी गिरावट के साथ 27,437.94 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,829.11 के ऊपरी और 27,344.70 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही. ओएनजीसी (2.60 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.92 फीसदी), टीसीएस (1.63 फीसदी), आईटीसी (1.43 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.72 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इन्फोसिस (5.95 फीसदी), सिप्ला (3.89 फीसदी), सेसा स्टरलाइट (3.16 फीसदी), हिंडाल्को (2.78 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (2.63 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.40 अंकों की बढ़त के साथ 8,405.70 पर खुला और 93.05 अंकों या 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 8,305.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,413.30 के ऊपरी और 8,273.35 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 171.43 अंकों की गिरावट के साथ 10,435.64 पर और स्मॉलकैप 301.28 अंकों की गिरावट के साथ 11,008.62 पर बंद हुआ. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (3.85 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.18 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.78 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.57 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.33 फीसदी).
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 684 शेयरों में तेजी और 2,080 में गिरावट रही, जबकि 99 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।.
-इनपुट IANS