scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक नीचे, सोना और सस्‍ता

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.24 अंकों की गिरावट के साथ 20,708.62 पर और निफ्टी 50.50 अंकों की गिरावट के साथ 6,166.65 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.24 अंकों की गिरावट के साथ 20,708.62 पर और निफ्टी 50.50 अंकों की गिरावट के साथ 6,166.65 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 99.94 अंकों की तेजी के साथ 20,959.80 पर खुला और 151.24 अंकों या 0.73 फीसदी गिरावट के साथ 20,708.62 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,017.45 के ऊपरी और 20,646.03 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. मारुति सुजुकी (2.97 फीसदी), एसएसएलटी (1.79 फीसदी), सन फार्मा (1.69 फीसदी), सिप्ला (1.65 फीसदी) और इन्फोसिस (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.02 फीसदी), एलएंडटी (2.96 फीसदी), एचडीएफसी (2.76 फीसदी), ओएनजीसी (2.63 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (2.16 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.75 अंकों की तेजी के साथ 6,253.90 पर खुला और 50.50 अंकों या 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 6,166.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,263.75 के ऊपरी और 6,150.70 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 12.55 अंकों की गिरावट के साथ 6,391.62 पर और स्मॉलकैप 7.74 अंकों की गिरावट के साथ 6,212.29 पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई के चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.74 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.26 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.09 फीसदी) और धातु (0.22 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (2.43 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.91 फीसदी), तेल एवं गैस (1.23 फीसदी), बिजली (1.02 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.96 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,131 शेयरों में तेजी और 1,287 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

रुपया पांच पैसे घटकर 62.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपने बॉन्‍ड खरीद कार्यक्रम में कमी लाने के फैसले के बाद उतार चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ गुरुवार को 62.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो दो सप्ताह से भी अधिक समय का निम्न स्तर है. बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग के कारण भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई जिसमें लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. जबकि विदेशों में डॉलर की कमजोरी और पूंजी के बढ़े हुए अंत:प्रवाह से गिरावट को कुछ सीमित कर दिया.

सोना के दामों में मामूली गिरावट
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली और मांग मं कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने, चांदी में गिरावट दर्ज की गयी. स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते सोने के भाव 65 रुपये टूट कर 30,365 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 425 रुपये की गिरावट के साथ 44,225 रुपये प्रति किलो रह गये. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आयी.

Advertisement
Advertisement