scorecardresearch
 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स में 46 अंक गिरा

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.58 अंकों की गिरावट के साथ 27,842.32 पर और निफ्टी 17.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,378.40 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.58 अंकों की गिरावट के साथ 27,842.32 पर और निफ्टी 17.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,378.40 पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.53 अंकों की तेजी के साथ 27,978.43 पर खुला और 45.58 अंकों या 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 27,842.32 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,064.49 के ऊपरी और 27,786.85 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.50 अंकों की तेजी के साथ 8,407.95 पर खुला और 17.05 अंकों या 0.20 फीसदी गिरावट केसाथ 8,378.40 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,445.60 के ऊपरी और 8,363.90 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही. मिडकैप 16.97 अंकों की तेजी के साथ 10,547.17 पर और स्मॉलकैप 12.06 अंकों की तेजी के साथ 11,320.21 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों वाहन (1.14 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.11 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.73 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.22 फीसदी) और रियल्टी (0.22 फीसदी) में तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.01 फीसदी), धातु (0.45 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.26 फीसदी) और बैंकिंग (0.25 फीसदी).

Advertisement

सोने में 140 रुपये और चांदी में 515 रुपये की तेजी
विदेशों में मजबूती के रुख और शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत लगातार दूसरे दिन भी तेजी आई और आज इसकी कीमत 140 रुपये की तेजी के साथ 27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 515 रुपये की तेजी के साथ 36,750 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

बाजार सूत्रों ने कहा कि यूनान के राजनीतिक संकट के कारण वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के अलावा मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण सोना कीमतों में तेजी आई. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 140-140 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,300 रुपये और 27,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. हालांकि सीमित सौदों के कारण गिन्नी के भाव 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर कायम रहे.

रुपए में तेज गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपए में तेज गिरावट देखी जा रही है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 63.43 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 63.28 पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement