scorecardresearch
 

RBI की दरों में कटौती न होने से सेंसेक्स में गिरावट

देश के शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.13 अंकों की बढ़त के साथ 28,516.59 पर और निफ्टी 0.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8,660.30 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement
देश के शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.13 अंकों की बढ़त के साथ 28,516.59 पर और निफ्टी 0.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8,660.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,582.33 पर खुला और 12.13 अंकों या 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28,516.59 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,641.08 के ऊपरी और 28,274.36 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही. टाटा स्टील (4.89 फीसदी), सेसा स्टरलाइट (3.14 फीसदी), बजाज ऑटो (3.03 फीसदी), एनटीपीसी (2.73 फीसदी) और एमएंडएम (1.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ऐक्सिस बैंक (1.69 फीसदी), सन फार्मा (1.42 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.32 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.20 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.19 फीसदी).

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.55 अंकों की तेजी के साथ 8,684.45 पर खुला और 0.40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,660.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,693.60 के ऊपरी और 8,586.85 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 80.72 अंकों की तेजी के साथ 10950.54 पर और स्मॉलकैप 131.78 अंकों की तेजी के साथ 11431.08 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में 9 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (2.20 फीसदी), बिजली (0.93 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.66 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.64 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.45 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के तीन सेक्टरों रियल्टी (1.62 फीसदी), बैंकिंग (0.71 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.19 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,631 शेयरों में तेजी और 1,127 में गिरावट रही, जबकि 97 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement