केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से उत्साहित शेयर बाजार को गुरुवार को जबरदस्त झटका लगा. पिछले कुछ दिनों से लगातार ऊपर जा रहा सेंसेक्स आज 321.94 लुढ़ककर 24234.15 पर बंद हुआ.
निफ्टी में भी गिरावट देखी गई. निफ्टी 94.00 अंक गिरकर 7,235.65 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया. सेंसेक्स सुबह लगभग 9.33 बजे 51.97 अंकों की गिरावट के साथ 24,504.12 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,324.75 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 32.96 अंकों की गिरावट के साथ 24,523.13 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,316.60 पर खुला.