देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 64.10 अंकों की मजबूती के साथ 27,900.01 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.95 की बढ़त के साथ 8,618.15 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.84 अंकों की मजबूती के साथ 27,882.75 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,614.35 पर खुला.
बाजार में तेजी के बीच रुपया मजबूत
निर्यातकों तथा बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली और घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती तेजी के बीच रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ 66.98 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से भी रुपए को समर्थन मिला.
इक्विटी बाजार में तेजी का असर
उन्होंने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती तेजी से भी रुपए को बल मिला. गुरुवार को रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 67.05 पर बंद हुआ था.