देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 28,631.27 पर जबकि निफ्टी 8852.70 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28,631.27 अंकों पर खुलने के साथ 28,785.71 पर पहुंच गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी दो सितंबर के सूचकांक 8,809.65 की तुलना में तेजी के साथ खुला.
बता दें कि सोमवार को गणेश चतुर्थी की वजह से बाजार बंद रहे थे. दो सितंबर के बाद मंगलवार को ही बाजार खुले.