scorecardresearch
 

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन भी बढ़त के साथ बंद

शुरुआती बढ़त को बरकार रखते हुए आज बुधवार को लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement
X

शुरुआती बढ़त को बरकार रखते हुए आज बुधवार को लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 146.15 अंक बढ़कर 26,832.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.25 अंक बढ़कर 8,091.55 अंक पर बंद हुआ.

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में  टाटा पावर , बजाज ऑटो, एसबीआई, एचयूएल और एनटीपीसी सबसे ज्यादा 3.5 फीसदी तक की बढ़त लेकर बंद हुए हैं. दूसरी तरफ आइडिया, केर्न इंडिया, वेदांता, बीपीसीएल, एचडीएफसी, टाटा स्टील और गेल जैसे धुरंधरों के शेयरों में 4 फीसदी तक की ढ़लान देखने को मिली. आज मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों की खूब खरीद-बिक्री हुई.

मार्केट गुरुओं की राय है कि बाजार की चाल ग्लोबल संकेतों पर ही निर्भर रहगी. लगातार इस बढ़त में निफ्टी 8200 के स्तर को पार कर सकता है.

Advertisement
Advertisement