scorecardresearch
 

134 अंक बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी 42 अंकों की तेजी

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,385.66 के ऊपरी और 27,251.06 के निचले स्तर को छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 48.4 अंकों की तेजी के साथ 8,376.75 पर खुला और 42.35 अंकों की तेजी के साथ 8,370.70 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स में तेजी
सेंसेक्स में तेजी

Advertisement

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.85 अंकों की तेजी के साथ 27,278.76 पर और निफ्टी 42.35 अंकों की तेजी के साथ 8,370.70 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.53 अंकों की तेजी के साथ 27,314.44 पर खुला और 133.85 अंकों या 0.49 फीसदी तेजी के साथ 27,278.76 पर बंद हुआ.

तेजी के साथ खुले थे सेंसेक्स और निफ्टी
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,385.66 के ऊपरी और 27,251.06 के निचले स्तर को छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 48.4 अंकों की तेजी के साथ 8,376.75 पर खुला और 42.35 अंकों या 0.51 फीसदी तेजी के साथ 8,370.70 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,398.45 के ऊपरी और 8,364.70 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी
बीएसई के मिडकैप में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप 69.07 अंकों की तेजी के साथ 11,926.63 पर और स्मॉलकैप 120.41 अंकों की तेजी के साथ 12,005.84 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही.

बीएसई के एक सेक्टर में गिरावट
रियल्टी (2.20 फीसदी), धातु (1.67 फीसदी), ऊर्जा (1.67 फीसदी), तेल और गैस (1.56 फीसदी) और औद्योगिक (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.32 फीसदी) में गिरावट देखी गई.

Advertisement
Advertisement