दुनिया के बाजारों में तेजी के बीच शादियों के सीजन के चलते स्टॉकिस्टों ने बुधवार को भी सोने की खरीदारी जारी रखी. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भावों में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई. बुधवार को इसके भाव 135 रुपये और चढ़कर 31500 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे.
उधर शेयर बाजार में भी लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही. गेल, आईटीसी और इनफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 134.52 अंक चढ़कर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 20,986.99 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी दिनों में 316 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स बुधवार के कारोबार के दौरान एक समय 21,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया था.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.75 अंक सुधरकर 6,238.80 अंक पर बंद हुआ. बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल का कहना है, ‘एफआईआई का भारतीय शेयर बाजार में भरोसा बना हुआ है और पिछले दो दिनों से वे शुद्ध लिवाल बने हुए हैं. इससे भी बाजार की धारणा को बल मिला.’ बाजार गुरुवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर बंद रहेगा.
सोना-चांदी में तेजी
औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव भी लगातार पांचवे दिन 50 रुपये की तेजी के साथ 48300 रुपये प्रति किलो हो गए. बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के चलते सोना, चांदी की कीमतों में उछाल आया है. उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में सोने के भाव चढ़कर 17 हफ्ते के उच्च स्तर को छू गए हैं. इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर भी पड़ा है.
सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1345.46 डॉलर प्रति औंस हो गये, जो 30 अक्टूबर के बाद का उच्च स्तर है. चांदी के भाव 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.98 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे हैं.
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 135 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31500 रुपये और 31300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. गिन्नी के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और यह 25500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर ही बंद हुआ. चांदी तैयार के भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 48300 रुपये किलो पर बंद हुए. जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 10 रुपये टूटकर 47840 रुपये किलो पर बंद हुए.
रुपये में चार पैसे की गिरावट
बुधवार को रुपये के भाव में गिरावट देखी गई और यह डॉलर के मुकाबले चार पैसे घटकर 61.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.