देश के प्रमुख शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 30.61 अंकों की तेजी के साथ 28,290.75 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 0.55 अंकों की तेजी के साथ 8,586.80 पर कारोबार करते देखे गए. हालांकि 11 बजे सेंसेक्स 28,281 पर आ गया. वहीं रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 62.16 थी और सोना 26,912 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर बिक रहा था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.80 अंकों की तेजी के साथ 28,351.94 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.55 अंकों की तेजी के साथ 8,615.80 पर खुला.
(इनपुट: IANS)