scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 412 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 412.21 अंकों की तेजी के साथ 18,979.76 पर और निफ्टी 144.85 अंकों की तेजी के साथ 5,592.95 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 412.21 अंकों की तेजी के साथ 18,979.76 पर और निफ्टी 144.85 अंकों की तेजी के साथ 5,592.95 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 290.05 अंकों की तेजी के साथ 18,857.60 पर खुला और 412.21 अंकों या 2.22 फीसदी तेजी के साथ 18,979.76 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,117.52 के ऊपरी और 18,847.02 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। एसबीआई (9.74 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (9.20 फीसदी), भेल (8.20 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (7.53 फीसदी) और कोल इंडिया (7.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सेसा गोवा (4.26 फीसदी), टीसीएस (3.37 फीसदी), इंफोसिस (3.32 फीसदी), विप्रो (2.74 फीसदी) और गेल इंडिया (1.54 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 105.65 अंकों की तेजी के साथ 5,553.75 पर खुला और 144.85 अंकों या 2.66 फीसदी तेजी के साथ 5,592.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,625.75 के ऊपरी और 5,552.70 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 90.33 अंकों की तेजी के साथ 5,420.23 पर और स्मॉलकैप 79.35 अंकों की तेजी के साथ 5,310.31 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही.

Advertisement

बैंकिंग (9.30 फीसदी), रियल्टी (5.41 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.54 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (4.50 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (3.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.95 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.19 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.22 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1487 शेयरों में तेजी और 849 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement