scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में तेजी, सोना हुआ थोड़ा और सस्ता

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.44 अंकों की तेजी के साथ 26,419.55 पर और निफ्टी 22.10 अंकों की तेजी के साथ 7,913.20 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
BSE
BSE

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.44 अंकों की तेजी के साथ 26,419.55 पर और निफ्टी 22.10 अंकों की तेजी के साथ 7,913.20 पर बंद हुआ.

Advertisement

निफ्टी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ और इसने ऐतिहासिक उच्च स्तर भी छुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.42 अंकों की तेजी के साथ 26,419.53 पर खुला और 59.44 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 26,419.55 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,508.27 के ऊपरी और 26,383.16 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही. हिंडाल्को (2.36 फीसदी), एसबीआईएन (2.26 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.80 फीसदी), इंफोसिस (1.65 फीसदी) और टीसीएस (1.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (2.04 फीसदी), एचडीएफसी (1.91 फीसदी), भारती एयरटेल (1.59 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.04 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.82 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.45 अंकों की तेजी के साथ 7,904.55 पर खुला और 22.10 अंकों या 0.28 फीसदी तेजी के साथ 7,913.20 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,929.05 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,900.05 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 20.32 अंकों की तेजी के साथ 9,340.87 पर और स्मॉलकैप 0.02 अंक की तेजी के साथ 10,298.52 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में सात सेक्टरों में तेजी रही. सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), बैंकिंग (1.03 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.16 फीसदी) और धातु (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के पांच सेक्टरों रियल्टी (0.82 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.51 फीसदी), बिजली (0.35 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.17 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.07 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1461 शेयरों में तेजी और 1556 में गिरावट रही, जबकि 114 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

सोने में 140 रुपये की गिरावट, चांदी में सुधार
वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने में लगातार सातवें सत्र में गिरावट जारी रही और शुक्रवार को इसका भाव 140 रुपये की गिरावट के साथ 28,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत 150 रुपये सुधरकर 42,800 रुपये प्रति किग्रा हो गयी.

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोने के दो माह के निम्नतम स्तर पर जाने के बाद इस धातु की धारणा काफी कमजोर रही क्योंकि अधिक अमेरिकी ब्याज दर के परिदृश्य ने वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की अपील को कम कर दिया. आम तौर पर घरेलू मोर्चे पर कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, न्यूयार्क में गुरुवार के कारोबार में सोने की कीमत 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,273.40 डॉलर रह गई जो 18 जून के बाद का निम्नतम स्तर है.

Advertisement

रुपये में 20 पैसे की तेजी
स्थानीय शेयर बाजार की मजबूती और पूंजी प्रवाह के बाद रुपया शुक्रवार को 20 पैसे की तेजी के साथ 60.47 रुपये प्रति डॉलर के 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपये में 6 पैसे की गिरावट आई थी, जिसके बाद कारोबारी धारणा रुपये के पक्ष में होने से रुपये में लगातार तीसरे सप्ताहांत में लाभ दर्ज हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि जैक्सन होटल में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सालाना बैठक से पहले निर्यातकों ने डॉलर कटान को इस उम्मीद में तरजीह दी कि फेडरल रिजर्व मौजूदा समय में ब्याज दरों को स्थिर रखेगा. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 60.52 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला तथा कारोबार के दौरान 60.3750 से 60.5650 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में 20 पैसे अथवा 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 30 जुलाई के बाद का सबसे बेहतरीन बंद स्तर है.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 59.44 अंक की तेजी दर्शाता बंद हुआ. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 60.4360 रुपये प्रति डॉलर और 80.3535 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. पौंड, जापानी येन और यूरो के मुकाबले रुपये में मजबूती आई.

Advertisement
Advertisement