देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. उधर रुपये की कीमतों में भी मजबूती देखी गई.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 28,000 अंक के पार पहुंचा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.25 बजे 36.91 अंकों की तेजी के साथ 27,897.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.20 अंकों की तेजी केसाथ 8,331.35 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.81अंकों की तेजी के साथ 27,907.19 पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.10 अंकों की तेजी के साथ 8,351.25 पर खुला.
रुपया प्रति डॉलर 61.35 रुपये पर खुला जो मंगलवार के 61.40 रुपये प्रति
डॉलर की तुलना में पांच पैसे की मजबूती के साथ काराबोर करते दिखा.