गुरुवार सुबह शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 29000 का आंकड़ा छुआ. वहीं निफ्टी 8750 के पार चला गया. आपको बता दें कि भारतीय शेयर मार्केट लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ खुले हैं. खबर लिखे जाने वक्त सेंसेक्स 28979 और निफ्टी 8743 के आंकडे़ पर कारोबार कर रहे थे.
2016 में भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत: आईएमएफ
सेंसेक्स ने मात्र ढाई महीने में 28000 से 29000 का सफर तय किया है. गौरतलब है कि पिछले साल 5 नवंबर को सेंसेक्स 28000 के आंकड़े पर था. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
जानकारों का मानना है कि इस तेजी के पीछे ब्याज दर में कटौती से निवेश की बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों की खरीदारी मुख्य कारण हैं.