देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए. दोनों सूचकांक ने दिनभर के कारोबार में अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.09 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 22,095.30 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.65 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 6,601.40 पर बंद हुआ.
सोने की कीमत में बुधवार को गिरावट देखी गई 22 कैरेट सोने की कीमत मंगलवार के 26834.5 से 121.5 रुपये गिरकर 26712.95 रह गई. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम कल की 28700.00 से 130 रुपये गिरकर 28570.00 रह गई. देश के तमाम शहरों में बुधवार को सोने की कीमत में 0.45 से 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. उधर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को 0.33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और एक डॉलर की कीमत 60.150 रुपये रही.
सेंसेक्स बुधवार को 79.5 अंकों की तेजी के साथ पर 22,134.71 खुला और 40.09 अंकों यानी 0.18 फीसदी तेजी के साथ 22,095.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,172.20 के ऊपरी और 22,020.58 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एसएसएलटी (4.23 फीसदी), हिडाल्को इंडस्ट्रीज (3.77 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.70 फीसदी), कोल इंडिया (2.35 फीसदी) और एलएंडटी (2.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (3.13 फीसदी), सन फार्मा (2.23 फीसदी), टीसीएस (2.21 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.63) और सिप्ला (1.07 फीसदी).
निफ्टी 25.9 अंकों की तेजी के साथ 6,615.65 पर खुला और 11.65 अंकों यानी 0.18 फीसदी तेजी के साथ 6,601.40 बंद हुआ. दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,627.45 के ऊपरी और 6,580.60 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 25.91 अंकों के तेजी के साथ 6,868.07 पर और स्मॉलकैप 4.72 अंकों की गिरावट के साथ 6,848.39 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों धातु (2.70 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.35 फीसदी), तेल एवं गैस (1.14 फीसदी), वाहन (0.95 फीसदी) और बैंक (0.62 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवा (1.82 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.37 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.90 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.68 फीसदी).
सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को भी क्रमश: 22,079.96 और 6,595.55 का ऐतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था. निफ्टी मंगलवार को 6,589.75 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद भी हुआ था, जबकि सेंसेक्स सोमवार को 22,055.48 तब तक के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1272 शेयरों में तेजी और 1610 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.