scorecardresearch
 

लगातार सातवें दिन शेयर बाजार चढ़ाई पर, सेंसेक्स 27,730 पर बंद

लगातार सातवें दिन बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी बरकरार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ फीसदी तक मजबूत हुए. आज की तेजी में निफ्टी 8350 के पार तो सेंसेक्स 27700 के पार निकल गया.

Advertisement
X
File Photo
File Photo

लगातार सातवें दिन बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी बरकरार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ फीसदी तक मजबूत हुए. आज की तेजी में निफ्टी 8350 के पार तो सेंसेक्स 27700 के पार निकल गया.

Advertisement

आज सेंसेक्स 414 अंक की तेजी के साथ 27730.2 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 128 अंक की मजबूती के साथ 8353.1 के स्तर पर बंद हुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के साथ-साथ आज बैंकिंग शेयरों की खरीदारी में जोश देखने को मिला.
आज के दिन दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, टाटा पावर, इंफोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई सबसे ज्यादा 3.75 फीसदी तक की मजबूती के साथ बंद हुए. हालांकि भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, ओएनजीसी और महिंद्रा जैसे दिग्गजो के शेयरों को 2.2 फीसदी तक गिरावट का समना करना पड़ा.

 

Advertisement
Advertisement