देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.35 बजे 102.77 अंकों की तेजी के साथ 26,064.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27.45 अंकों की तेजी के साथ 7,779.05 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.61 अंकों की तेजी के साथ 26,039.67 पर
और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.80 अंकों की तेजी के साथ 7,780.40 पर खुला.
डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर
आयातकों के बीच डॉलर की मांग निकलने से आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 59.85 प्रति डॉलर पर खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि वैश्िवक बाजारों में अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी के रुख से रुपया पर दबाव रहा. हालांकि, शेयर बाजार में तेजी ने रुपया में गिरावट को सीमित कर दिया. शुक्रवार को रुपया एक पैसे मजबूती के साथ 59.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.