scorecardresearch
 

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 22 हजार के पार

बीएसई सूचकांक ने सोमवार को बुलंदियों का नया रिकॉर्ड बनाया. सुबह खुलने के बाद यह 22,005.54 पर चला गया जो 52 हफ्तों का अधिकतम है. 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 6500 पर जा पहुंचा.

Advertisement
X
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज

बीएसई सूचकांक ने सोमवार को बुलंदियों का नया रिकॉर्ड बनाया. सुबह खुलने के बाद यह 22,005.54 पर चला गया जो 52 हफ्तों का अधिकतम है. 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 6500 पर जा पहुंचा.

Advertisement

आज सुबह सेंसेक्स थोड़ा नीचे था लेकिन उसके बाद यह तेजी से 22,000 के जादुई आंकड़े को पार कर गया. हालांकि, बाद में यह थोड़ा गिरा और पौने दस बजे 21956.89 पर था यानी 37.10 अंक ऊपर. निफ्टी भी 4.80 अंक ऊपर है और 6531.45 पर जा पहुंचा है.

आज 556 शेयर ऊपर गए हैं जबकि 406 गिर गए हैं. 64 शेयर यथावत हैं. बाज़ार में तेजी की अवधारणा है. इन्फ्रा स्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों में तेजी दिखाई दी.

लेकिन इसके विपरीत रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिर गया. यह दस बजे सुबह 61.08 पर था. येन की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपये में गिरावट आई है.

Advertisement
Advertisement