देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबारों में तेजी का रुख देखा गया. बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स सुबह 22,800 पर पहुंचा. निफ्टी 6,829.40 पर कारोबार करते देखे गए.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.21 बजे 27.32 अंकों की तेजी के साथ 22,792.15 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.60 अंकों की तेजी के साथ 6,823.25 पर कारोबार करते देखे गए. बैंक, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी शेयर सुस्त हैं.
डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर
विदेश में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी के बीच आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे नीचे 60.80 प्रति डॉलर पर खुला. आयातकों की ओर से डॉलर की लिवाली बढ़ाए जाने से भी रपया की धारणा पर असर पड़ा. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे टूटकर एक महीने के निचले स्तर 60.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.