scorecardresearch
 

बजट से उम्‍मीदों में सेंसेक्स 26,000 के पार, निफ्टी भी नए रिकार्ड पर, सोना हुआ और सस्ता

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पहली बार 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट में बढोतरी को प्रोत्साहन देने वाली घोषणाओं की उम्मीद में सेंसेक्स ने 138 अंक की बढ़त के साथ पहली बार यह ऐतिहासिक स्तर लांघा है.

Advertisement
X

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पहली बार 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट में बढोतरी को प्रोत्साहन देने वाली घोषणाओं की उम्मीद में सेंसेक्स ने 138 अंक की बढ़त के साथ पहली बार यह ऐतिहासिक स्तर लांघा है. नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज निफ्टी भी नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा पूंजी के सतत प्रवाह भी बाजार में तेजी आई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ऐतिहासिक 26,000 अंक से उपर खुलने के बाद एक समय 26,123.55 अंक की उंचाई तक पहुंच गया. अंत में यह 138.02 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,100.08 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 25,962.06 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस तथा टाटा मोटर्स सहित 21 लाभ के साथ बंद हुए। वहीं एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट आई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,787.15 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ. शुक्रवार को निफ्टी 7,751.60 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने 7,792 अंक का नया रिकार्ड स्तर भी छुआ.

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा पावर में 3.59 प्रतिशत, इन्फोसिस में 3.23 प्रतिशत, टीसीएस में 3.06 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.20 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब में 1.95 प्रतिशत, विप्रो में 1.86 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.80 प्रतिशत और एनटीपीसी में 1.73 प्रतिशत की बढ़त रही. सनफार्मा व हीरो मोटोकार्प के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.90 प्रतिशत लुढ़क गया. ओएनजीसी में 1.60 प्रतिशत, गेल इंडिया में 1.08 प्रतिशत व आईसीआईसीआई बैंक में 0.79 प्रतिशत की गिरावट आई.

रुपए में गिरावट
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आज गिरावट दर्ज की गई. रुपया 29 पैसे गिरकर 60.01 पर बंद हुआ.

सोना, चांदी कमजोर
विदेशों में कमजोर रुख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 28,200 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा लिवाली समर्थन नहीं मिलने से चांदी के भाव 200 रुपए की गिरावट के साथ 44,900 रुपए किलो रह गए.

बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई. सिंगापुर में सोने के भाव 0.6 प्रतिशत घटकर तीन माह के उच्चस्तर से नीचे 1312.48 डॉलर प्रति औंस रहे. चांदी के भाव 1.3 प्रतिशत गिरकर 20.90 डॉलर प्रति औंस रहे. कुछ निवेशकों ने चढ़ते शेयर में सर्राफा बाजार से धन निकाल कर पूंजी बाजार में निवेश किया. इससे भी गिरावट को बल मिला.

Advertisement
Advertisement