scorecardresearch
 

सेंसेक्‍स रिकॉर्ड 21,960 पर बंद, निफ्टी में भी बढ़त

देश के शेयर बाजारों का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 15 अंक सुधर कर 21,934.83 पर बंद हुआ. इससे पूर्व दोपहर के कारोबार में सेंसेक्‍स ने 22,000 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ. इससे पहले सात मार्च 2014 को भी सेंसेक्स ने 21,960.89 के तब तक के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के शेयर बाजारों का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 15 अंक सुधर कर 21,934.83 पर बंद हुआ. इससे पहले दोपहर के कारोबार में सेंसेक्‍स ने 22,000 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ. इससे पहले सात मार्च 2014 को भी सेंसेक्स ने 21,960.89 के तब तक के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था.

Advertisement

एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में 47 अंक कमजोर होकर 22,000 अंक से नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 47.30 अंक की गिरावट के साथ 21,872.49 अंक पर आ गया था.

इसी तरह निफ्टी-50 का कारोबार 10.60 अंक की बढ़त के साथ 6537.25 पर बंद हुआ. इससे पूर्व शुरुआती कारोबार 39.30 अंक की गिरावट के साथ 6,487.35 अंक पर आ गया था.

सोना, चांदी और रुपया
सोमवार को बहुमूल्‍य धातुओं की कीमत में भी कमी का रुख रहा. सोना 141 रुपये सस्‍ता होकर 29,989 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, जबकि चांदी की कीमत में भी 227 रुपये की कमी देखी गई. चांदी की कीमत 45,978 प्रति किलोग्राम रहा.

Advertisement

दूसरी ओर, रुपये के भाव में भी गिरावट देखी गई और यह डॉलर के मुकाबले 24 पैसे घटकर 60.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement