वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मोर्गन स्टेनली ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का क्रम बना रहने की उम्मीद है और बेंचमार्क सेंसेक्स दिसंबर 2015 तक 32,500 अंक को छू सकता है.
मोर्गन स्टेनली का कहना है कि नये वृद्धि चक्र से भारतीय शेयर बाजारों को फायदा हो रहा है. अनुकूल वैश्विक माहौल से व्यापार व सुधारों में सकारात्मक बदलाव आ रहा है जो कि भारत की संभावित वृद्धि दर के लिए अच्छी हो सकती है. फर्म ने एक अनुसंधान रिपोर्ट में कहा है, ‘हमारा दिसंबर 2015 तक बीएसई सेंसेक्स का लक्ष्य 32,500 अंक का है.’ इसके अनुसार उसे उर्जा, वित्तीय व प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से बड़ी उम्मीद है.
गौरतलब है कि शेयर बाजारों में इस साल अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली है और सेंसेक्स अब तक 7,268.23 अंक मजबूत हुआ है. भारतीय बाजारों में काफी तेजी देखी जा रही है. अमेरिका और यूरोप के उलट भारत में शेयर बाजार सरपट दौड़ रहा है.
-इनपुट भाषा से