बीते सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात की स्थिति में जैसे-जैसे सुधार हो रहा है शेयर बाजार भी दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है. बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक ज्यादा मजबूत होकर 36500 के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी 8 फरवरी के बाद 11, 000 का स्तर पार करने में कामयाब रहा है.
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 36,442 पर जबकि निफ्टी 123.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,987.45 पर बंद हुआ. बता दें कि सोमवार को शिवरात्रि की वजह से बाजार बंद थे.वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर 36064 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 71 अंकों की तेजी के साथ 10850 के पार निकलकर 10864 के स्तर पर रहा.
मंगलवार को शेयर बाजार की चाल
बीते दिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,457.44 के ऊपरी स्तर और 35,926.94 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 10,994.90 के ऊपरी और 10,817.00 के निचले स्तर पर कारोबार किया.मंगलवार को सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. टाटा मोटर्स के शेयर में 7.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें हीरो मोटो कॉर्प और एक्सिस बैंक हैं. वहीं ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.96 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.
रुपये का हाल
अगर रुपये की बात करें तो यह बुधवार को 10 पैसे कमजोर होकर 70.59 प्रति डॉलर पर खुला. वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की मजबूती के साथ 70.49 के स्तर पर बंद हुआ था.