scorecardresearch
 

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 36,750 के स्‍तर पर

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स  36,750 के स्‍तर पर
सेंसेक्‍स 36,750 के स्‍तर पर

Advertisement

बीते कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दर्ज की गई. सुबह 107.92 अंकों की मजबूती के साथ 36,744 पर जबकि निफ्टी 24.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,077.95 पर खुला. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 193 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 36,636.10 अंक पर बंद हुआ. बता दें कि पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्‍स 768 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है.

शुरुआती कारोबार के दौरान जिन शेयरों में तेजी रही उनमें एलएंडटी, एचयूएल, रिलायंस, पावरग्रिड, एक्‍सिस बैंक, एसबीआईएन, पावरग्रिड, आईटीसी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट,आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स हैं. वहीं बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, कोटक बैंक, एचसीएल, मारुति, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्‍टील के शेयर लाल निशान पर हैं.

रुपया 8 हफ्ते के उच्‍चतम स्‍तर पर

Advertisement

अगर रुपये की बात करें तो गुरुवार को शानदार तेजी रही. शुरुआती कारोबार में यह 20 पैसे मजबूत होकर 70.08 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. यह रुपये का पिछले 8 हफ्ते का उच्‍चतम स्‍तर है. इसके पहले बुधवार को रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 70.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बता दें कि कच्चे तेल की घटती कीमतों की वजह से बुधवार को रुपये को सपोर्ट मिला.

बुधवार को शेयरों का क्‍या हाल

बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 17 के शेयर में बढ़त और 13 में गिरावट देखी गई. इस दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन बजाज फाइनेंस ने किया. कंपनी के शेयर में 2.60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.55 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.15 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि वेदांता, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल और इंफोसिस के शेयर में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement